बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

पुस्तक "बस्तर की प्राचीन राजधानी बड़ेडोंगर" (आस्था, इतिहास एवं संस्कृति) का विमोचन

शिवशंकर श्रीवास्तव
बस्तर क्षेत्र के भूतपूर्व शिक्षक रहे कवि लेखक श्री घनश्याम सिंह नाग की पुस्तक "बस्तर की प्राचीन राजधानी बड़ेडोंगर" (आस्था, इतिहास एवं संस्कृति) का विमोचन दिनाँक 03.10.2023 को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक केशकाल श्री संतराम नेताम के करकमलों से विमोचन किया गया। 

मंगलवार, 14 मार्च 2023

राष्ट्रीय कवि संगम का प्रथम संभागीय बस्तर अधिवेशन कांकेर में संपन्न

शिवशंकर श्रीवास्तव
दन्तेवाड़ा। राष्ट्रीय कवि संगम का संभागीय बस्तर अधिवेशन का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2023 को कांकेर में जिला ईकाई कांकेर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम आमंत्रित मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। अधिवेशन में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा उद्धबोधन के पश्चात कांकेर के रचनाकारों के द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह का विमोचन किया गया। बस्तर संभाग के समस्त जिला ईकाई के अध्यक्ष बस्तर, कांकेर कोंडागाँव, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा ने संगठनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसके पश्चात राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई दन्तेवाड़ा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कौमार्य ने संगठनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर गतिविधियों से अवगत कराया। प्रान्त और संभाग भर से आमंत्रित रचनाकारों ने रचना पाठ किया राष्ट्रीय कवि संगम के संभागीय बस्तर अधिवेशन में दन्तेवाड़ा से अवधेश अवस्थी, वीरेन्द्र कौमार्य, लोकेश्वर दास, शिवशंकर श्रीवास्तव उपस्थित थे।