गुरुवार, 10 मार्च 2016

कविता-कैलेंडर सा अतीत

शैलेंद्र ठाकुर
कैलेंडर सा अतीत
-------------------
कैलेंडर सा टंगा है जो
इस दिल में
उस अतीत के
पन्ने जब पलटता हूं,
हर बार नजर आती है,
वही पुरानी इबारत नए अंदाज में...
जो एक टीस,
एक कसक दे जाती है। 
रह जाती है
तो केवल अधूरी तस्वीर
ब्लैक एंड व्हाइट,
मोनोक्रोम सी..
जो रंगीन न होकर भी 
गहरी छाप छोड़ जाती है
किसी ऐतिहासिक
लोक संरक्षित धरोहर सी... ।

शैलेन्द्र ठाकुर
लेखक परिचय- शैलेन्द्र ठाकुर पिता स्व. श्री एस.आर. ठाकुर उम्र 37 वर्ष दन्तेवाड़ा में जन्म,शिक्षा-हिन्दी विषय में एम.ए. है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले युवाओं में से एक है। बस्तर पत्रकारिता के साथ-साथ संवेदनशील पत्रकारिता एवं फोटोग्राफी में गहरी पैठ है, साथ ही बस्तर में लेखन, कविताएं, फोटोग्राफी संस्मरण मामलो में भी जाने जाते है। दैनिक समाचार पत्र नवभारत में वर्ष 2002 से 2011 तक सेवाएं दी वर्तमान में वर्ष 2011 से दैनिक भास्कर दन्तेवाड़ा के जिला प्रतिनिधि है, इनसे ई-मेल- shailendra.418@gmail.com या मोबाईल नंबर 9425262418 से सम्पर्क कर सकते है। इनका पता हुडको कालोनी दन्तेवाड़ा 494449 जिला दन्तेवाड़ा छ.ग. है-संपादक