बुधवार, 15 अगस्त 2018

ग़ज़ल

कभी-कभी कुछ लिखता हूँ....आज शहीदों को सलाम करने के बाद ....स्वतंत्रता दिवस की शाम को दिल करता था कुछ उल्लास से भरा लिखूं .......लाख कोशिश की ......पर अन्दर का दर्द ही तो कविता बनती है। 
जय नारायण सिंह, दन्तेवाड़ा (छ.ग.)

तवायफ़ और सियासत में ये फर्क है यारों
तवायफ़ रिज्क से पर सियासत लुट खाती है

बड़ी रंगीन तबीयत है वतन में इस खादी की
हादसों का मजमा लगा पूरा लुत्फ़ उठाती है

छीन कर रोटी हम मुफलिसों की जलालत से
हमारी बेबसी को जहालत इल्जाम लगाती है

सूखे होंठों और भूखे आँखों के हर प्रश्न पर ही
सियासत नई बगावत का इल्जाम लगाती है

किताबों में रिवाजों में कायदों का लहू बिखरा
तमगों औ तिजोरी का बस ये भूख मिटाती है

पसीने की बूंद देखकर चमके बस इनके आँखे
मेहनत से थके कांधो पर ये बाज़ार उगाती है

तहरीरों वादों और इरादों का कागजी इन्कलाब
रहनुमाओं के उगाल से हर नाली बजबजाती है

जेहनो में मुद्दे उगाती है सियासत बेख़ौफ़ नादाँ
पर अश्क-ओ-भूख भी पत्थरों में आग लगती है

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

कविता-मातृ दिवस

कंचन सहाय, बचेली,दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
मातृ दिवस विशेष
---------------------
जब देखती हूँ कोई माँ
तुम बहुत याद आती हो।
आज भी ताज़ा वह छवि
बचपन में जैसी बिछड़ी।
काश समय रुक जाता
टाइम मशीन के सहारे
हम पहुंच जाते
गोद में तुम्हारे और
नाना-नानी के।
संसार रूपी रेगिस्तान में
मृगमरीचिका सी
तेरी याद
नयनों में फिर वही
ज्वार भर लाता।
खो गए
बचपन के दिन
तुम्हारा लाड़-मनुहार
मेरा राजसी ठाट-बाट
जुड़ा अभावों से
नाता।
काश! तुम होती
मेरे बेटे का बचपन
लोरियों, कहानियों से
सज जाता।
माँ ममता
की तुम्ही हो
परिभाषा।